शनिवार, 9 दिसंबर 2023

 

दिनांक 07-12-2023 को  मंडलीय कार्यालय खादी और ग्रामोद्योग आयोग  गोरखपुर में तृतीय तिमाही  विभागीय राजभाषा  कार्यान्वयन समिति गोरखपुर की बैठक तथा राजभाषा  हिन्दी कार्यशाला का  आयोजन  डॉ नितेश  धवन  जी निदेशक  के अध्य्क्षता में  सम्पन्न हुई  । इस कार्यशाला मे पूर्वोत्तर  रेलवे, गोरखपुर नराकास समिति सचिवालय कार्यालय के प्रतिनिधि के साथ-साथ समस्त अधिकारी / कर्मचारीगण  उपस्थित रहे । इस योजन की एक कड़ी के रूप में हिन्दी पखवाड़े के दौरान आयोजीत प्रतियोगिता के विजताओ को पुरस्कृत भी किया गया ।

मंगलवार, 2 मार्च 2021

राष्ट्रीय इलेक्ट्रानिकी एवं सूचना तकनीकी संस्थान (नाइलेट) द्वारा हिंदी कार्यशाला (30.10.19)

 नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, गोरखपुर के माननीय अध्यक्ष श्री राजीव अग्रवाल, महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य आतिथ्य में तथा श्री अनिल कुमार द्विवेदी, कार्यकारी निदेशक, राष्ट्रीय इलेक्ट्रानिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (नाईलेट), गोरखपुर की अध्यक्षता में दिनांक 30.10.2019 को 10.30 बजे से गोरखपुर नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, गोरखपुर के तत्वावधान में राजभाषा सम्मेलन सह हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर आयोजित तकनीकी कोर्यशाला में रेलवे के वरिष्ठ अनुवादक श्री श्याम बाबू शर्मा ने ऑनलाइन हिंदी प्रगति रिपोर्ट भरने, कंप्यूटर पर हिंदी में काम करने, हिंदी टाइपिंग टूल्स का प्रेजेन्टेशन दिया।

इस कार्यशाला में नाइलेट के अधिकारी एवं कर्मचारी के अलावा गोरखपुर नराकास के सभी 52 सदस्य कार्यालयों का प्रतिनिधित्व रहा।



गोरखपुर नराकास की वर्ष 2019 की दूसरी छमाही बैठक (25.09.2019)

गोरखपुर नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की वर्ष 2019 की दूसरी छमाही बैठक दिनांक 25.09.2019 को श्री राजीव अग्रवाल, महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे एवं अध्यक्ष, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, गोरखपुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में गृहमंत्रालय (राजभाषा विभाग) के उप निदेशक(कार्यान्वयन) श्री अजय मलिक विशेष रूप से उपस्थित रहे।

समिति के अध्यक्ष एवं महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे, श्री राजीव अग्रवाल ने सितंबर माह में आयोजित गोरखपुर नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की इस बैठक में सभी सदस्य कार्यालयों का स्वागत करते हुए कहा कि आप सभी जानते हैं कि संसद ने सर्वसम्मति से हिंदी को संघ सरकार की राजभाषा की मान्यता प्रदान की है इस कारण हम सभी का यह संवैधानिक दायित्व है कि हम राजभाषा संबंधित अनुदेशों का अनुपालन उसी दृढ़ता और तत्परता के साथ करें, जैसा कि अन्य सरकारी अनुदेशों का अनुपालन करते हैं। हम स्वयं अधिक से अधिक कार्य हिंदी में करते हुए अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों से भी राजभाषा अधिनियमों का अनुपोलन सुनिश्चित कराएं ताकि आम आदमी सभी सरकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ उठा सके। 

उन्होंने आगे कहा कि हमें अपनी रिपोर्टें समय से वेबपोर्टल पर अपलोड करनी होगी। इसके अलावा हमें राजभाषा की संवैधानिक व्यवस्थाओं के तहत उल्लिखित निर्देशों के अनुरूप राजभाषा संबंधी तिमाही बैठकों, हिंदी कार्यशालाओं एवं राजभाषा के प्रचार-प्रसार को ध्यान में रखते हुए अन्य कार्य-कलापों का नियमित रूप से आयोजन सुनिश्चित करना होगा, ताकि पुरस्कार के मूल्यांकन में गोरखपुर नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति को अग्रणी बनाये रखा जा सकेगा।  

भारतीय खाद्य निगम के प्रतिनिधि श्री अमित कुमार ने भारतीय खाद्य निगम के कार्यकलाप की पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुति दी।

आज की बैठक में नए सदस्य के रूप में डा. रमेश प्रसाद, अनुभाग अधिकारी, क्लिनिकल ट्रायल यूनिट (होम्योपैथी), बीआरडी मेडिकल कालेज परिसर, गोरखपुर शामिल हुए।


गोरखपुर नराकास की वर्ष 2019 की पहली छमाही बैठक (25.04.2019)

गोरखपुर नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की वर्ष 2019 की पहली छमाही बैठक दिनांक 25.04.2019 को श्री राजीव अग्रवाल, अध्यक्ष, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति व महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे की अध्यक्षता में  संपन्न हुई। 

समिति के अध्यक्ष एवं महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे, श्री राजीव अग्रवाल ने सबसे पहले वर्ष 2018 में राजभाषा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले संगठनों कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, हिंदुस्तान पेट्रोलियम एवं भारतीय जीवन बीमा निगम को बधाई दी और आशा व्यक्त की कि वे आगे भी उत्कृष्ट प्रदर्शन को बनाए रखेंगे। उन्होंने अन्य सदस्य कार्यालयों से भी आग्रह करते हुए कहा कि वे भी जागरूकता बरतते हुए छोटी-छोटी कमियों को दूर करें और आगे के वर्षों में राजभाषा शील्ड प्राप्त करने का प्रयत्न करें।

राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र की जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्रीमती रेखा गाड़िया ने एन.आई.सी के कार्यकलाप की पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुति दी।

गोरखपुर नराकास की वर्ष 2018 की दूसरी छमाही बैठक (30.10.2018)

 गोरखपुर नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की वर्ष 2018 की दूसरी छमाही बैठक दिनांक 30.10.2018 को श्री राजीव अग्रवाल, अध्यक्ष, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति व महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे की अध्यक्षता में  संपन्न हुई।

उन्होंने कहा कि मॉरीशस में 18-20 अगस्त, 2018 को सम्पन्न 11वे विश्व हिंदी सम्मेलन में यह बात सामने आई कि हिंदी वैश्विक स्तर पर काफी तेजी से अपनी पहचान स्थापित कर रही है। इसका श्रेय तकनीक को ही जाता है। हमें भी इसका भरपूर लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि नराकास सदस्यों में आपसी संवाद स्थापित करने के लिए Whatsapp group बनाया गया है। उन्होंने इस ग्रुप से जुड़े सभी सदस्यों को अपने कार्यालय की राजभाषा गतिविधियों को शेयर करने पर जोर दिया ताकि अन्य सदस्यों को इसकी जानकारी मिल सके।

उन्होंने कहा कि मेरा यह भी मानना है कि सरल और सहज हिंदी का प्रयोग जहां हिंदी के प्रचार-प्रसार में सहायक होगा वहीं शासन को जनता से जोड़ने का सशक्त माध्यम भी बनेगा। अतः हम सबका दायित्व है कि शासकीय कार्यों में सरल एवं सहज हिंदी का प्रयोग करें। तभी हम जनता को एक स्वच्छ, जिम्मेदार एवं पारदर्शी प्रशासन दे सकेंगे। यदि उच्चाधिकारी स्वयं हिंदी में काम करेंगे, तो निश्चित तौर पर अधीनस्थ अधिकारी एवं कर्मचारी भी प्रेरित होकर स्वतः हिंदी में काम करेंगे।

पावर ग्रिड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया की सहायक प्रबंधक सुश्री मिताली सामंत ने संस्थान के कार्यकलाप की पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुति दी।

गोरखपुर नराकास की वर्ष 2018 की पहली छमाही बैठक (20.04.2018)

गोरखपुर नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की वर्ष 2018 की पहली छमाही बैठक दिनांक 20.04.2018 को श्री राजीव अग्रवाल, अध्यक्ष, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति व महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे की अध्यक्षता में  संपन्न हुई।

उन्होंने इस वर्ष की राजभाषा शील्ड प्राप्त करने वाले वायुसेना स्टेशन कार्यालय, यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी एवं नेशनल सीड कारपोरेशन को बधाई दी। 

उन्होंने हाल ही में राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय द्वारा वाराणसी में संपन्न उत्तर क्षेत्र-1 एवं उत्तर क्षेत्र-2 के राजभाषा सम्मेलन का उल्लेख करते हुए कहा कि इस सम्मेलन में राजभाषा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति एवं कार्यालयों/उपक्रमों को महामहिम राज्यपाल, उत्तर प्रदेश द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया। यह हमारे लिए चिंतनीय एवं विचारणीय है कि गोरखपुर नगर की राजभाषा समिति एवं इसके सदस्य कार्यालय इस पुरस्कार से वंचित रहे। हमें अभी और अधिक जागरूकता बरतनी होगी तथा भारत सरकार के मानदंड के अनुसार सम्मिलित प्रयास करके गोरखपुर नगर राजभाषा समिति को उत्कृष्ट समिति के रूप में स्थापित करना होगा।

राष्ट्रीय इलेक्ट्रानिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (नाइलेट) के उप निदेशक श्री अनुराग गोविन्द राव ने संस्थान के कार्यकलाप की पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुति दी।

गुरुवार, 4 मई 2017

"कंप्यूटर पर हिंदी यूनिकोड एवं विभिन्न टाइपिंग टूल" पर डेमो

दिनांक 02.05.17 को पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक श्री सत्य प्रकाश त्रिवेदी की अध्यक्षता में आयोजित गोरखपुर नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक के अवसर पर "कंप्यूटर पर हिंदी यूनिकोड एवं विभिन्न टाइपिंग टूल" विषय पर रेलवे के वरिष्ठ अनुवादक श्री श्याम बाबू शर्मा द्वारा एक डेमो दिया गया।
श्री शर्मा द्वारा समिति के सभी सदस्य कार्यालयों के प्रमुख के समक्ष कंप्यूटर पर हिंदी यूनिकोड सक्रिय करने, इंस्क्रिप्ट की-बोर्ड, ट्रांसलिटरेशन की-बोर्ड, रेमिंग्टन की-बोर्ड एवं ऑनलाइन तथा ऑफलाइन बोलकर टाइप करने के बारे में पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से डेमो दिया गया।








वर्ष 2016-17 के पुरस्कार विजेता

गोरखपुर नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक दिनांक 02.05.17 को पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक श्री सत्य प्रकाश त्रिवेदी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष श्री त्रिवेदी जी द्वारा गोरखपुर नगर में राजभाषा हिंदी का सर्वाधिक प्रयोग करने के लिए केन्द्र सरकार के कार्यालयों में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन को, उपक्रम में नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड को तथा निगम में भारतीय जीवन बीमा निगम को वर्ष 2016-17 के लिए चल राजभाषा शील्ड प्रदान किया गया।
गोरखपुर नगर स्थित केंद्रीय सरकार के कार्यालय कर्मचारी भविष्य निधि संगठन को वर्ष 2016-17 की शील्ड प्रदान करते हुए समिति के अध्यक्ष श्री सत्य प्रकाश त्रिवेदी

गोरखपुर नगर स्थित केंद्रीय सरकार के उपक्रम नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड को वर्ष 2016-17 की शील्ड प्रदान करते हुए समिति के अध्यक्ष श्री सत्य प्रकाश त्रिवेदी

गोरखपुर नगर स्थित केंद्रीय सरकार के निगम भारतीय जीवन बीमा निगम को वर्ष 2016-17 की शील्ड प्रदान करते हुए समिति के अध्यक्ष श्री सत्य प्रकाश त्रिवेदी

बुधवार, 3 मई 2017

गोरखपुर नराकास की बैठक वर्ष 2017 की पहली छमाही बैठक (02.05.17)

गोरखपुर नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की वर्ष 2017 की पहली छमाही बैठक दिनांक 02.05.2017 को श्री सत्य प्रकाश त्रिवेदी, अध्यक्ष, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति व महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे की अध्यक्षता में  संपन्न हुई । 

समिति अध्यक्ष श्री सत्य प्रकाश त्रिवेदी (मध्य में), रेलवे के मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री अजय कुमार सिंह (बायीं ओर) एवं समिति के सदस्यगण




गुरुवार, 18 जून 2015

दिनांक 30.06.2015 को 12.00 बजे से नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित होगी. सभी सम्मानित सदस्य आमंत्रित हैं.